प्राइवेट स्कूल को बम की धमकी- सुरक्षा एजेंसियों ने खंगाला स्कूल

नासिक। कैंब्रिज हाई स्कूल को मिली बम की धमकी के बाद स्कूल प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। स्कूल के बाथरूम में बम रखे होने की सूचना पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल के कोने-कोने को खंगालना शुरू कर दिया।
मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक में सवेरे के समय कैंब्रिज हाई स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के माध्यम से मिली धमकी की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
स्कूल को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया था कि विद्यालय के बाथरूम में बम रखा गया है। स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस के साथ बम स्क्वायड का दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गया।
पुलिस और बम स्क्वायड के दस्ते ने स्कूल परिसर में कोने-कोने की गंभीरता के साथ छानबीन की। गनीमत इस बात की रही कि जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला और स्कूल पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूल, कॉलेज, हाई कोर्ट एवं अन्य सरकारी संस्थाओं को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला चल रहा है जो अभी तक लगातार जारी है।