इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अलर्ट जारी

इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अलर्ट जारी

मुंबई, महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई के गिरगांव चौपाटी इलाके में मंगलवार को इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया।

मंदिर प्रबंधन को भेजे ईमेल में धमकी दी गई है कि अगर उनकी माँगें पूरी नहीं की गईं, तो 16 घंटे के अंदर मंदिर को उड़ा दिया जाएगा।

मंदिर के सहायक सुरक्षा प्रबंधक की ओर से दी गयी शिकायत के मुताबिक यह धमकी आउटलुक ईमेल आईडी से आई है और इसे इमैनुएल शेखरन नाम आदमी ने भेजा है। इस मेल में कहा गया है कि तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) सरकार तमिलनाडु पुलिस संगठन के संबंध में दिवंगत नयनार दास की सिफारिशों को तुरंत लागू करे।

ईमेल में चेतावनी दी गई है कि माँगें पूरी न होने पर गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर में बम विस्फोट किया जाएगा। शिकायत के बाद, ग्‍वालिया टैंक पुलिस (गामदेवी पुलिस) ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351(1) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच चल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top