गोल्डन स्कूल में बम की धमकी- क्लासेस रोक कर स्कूल कराया खाली

गोल्डन स्कूल में बम की धमकी- क्लासेस रोक कर स्कूल कराया खाली
  • whatsapp
  • Telegram

इंदौर। बिहार की राजधानी पटना के श्री हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा को आरडीएक्स उड़ाने की धमकी के बाद अब गोल्डन स्कूल को बम से उड़ाने की वार्निंग दी गई है। प्रबंधन ने चल रही क्लासेस बीच में ही रोक कर स्कूल को खाली कर दिया है।

मंगलवार को इंदौर के गोल्डन पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना से चारों तरफ हड़कंप मच गया। स्कूल को ईमेल के माध्यम से भेजी गई वार्निंग में कहा गया है कि आपके स्कूल में बम प्लांट किया गया है जो किसी भी समय फट सकता है।


मेल मिलते ही हरकत में आए प्रबंधन में स्कूल में चल रही क्लासेस बीच में ही रोक कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए बच्चों को स्कूल बसों में सवार कर उनके घरों पर भिजवा दिया।

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक नयनतारा आउटलुक नाम से रात 3:58 पर एक ईमेल आया था, जबकि स्कूल प्रबंधन ने यह ईमेल सवेरे 7:00 बजे देखा। इसके 3 घंटे बाद तकरीबन 10:00 बजे स्कूल पर बंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम डॉग स्क्वाड के साथ कैंट रोड स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में पहुंची, फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और इस मामले की जानकारी अभी तक अभिभावकों को नहीं दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top