बॉलीवुड के बुरे आदमी पहुंचे बांके बिहारी की शरण में- कदंब पाइप की..

मथुरा। सिनेमा के रूपहले पर्दे पर बुरे आदमी का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा पहुंचे और कर्मस्थली वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शन कर देहरी पर इत्र लगाकर पूजन दर्शन किया।
बुधवार को बॉलीवुड फिल्मों में सबसे बुरे आदमी यानी विलेन की भूमिका अदा करने वाले अभिनेता मथुरा पहुंचे, यहां उन्होंने वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शन किए और देहरी पर इत्र लगाकर पूजा अर्चना की।

बांके बिहारी मंदिर पहुंचे शक्ति कपूर पूरी तरह से भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए। वृंदावन पहुंचे शक्ति कपूर ने गर्भ गृह में विराजमान बांके बिहारी जी के दर्शन कर उनका पूजन किया।
तकरीबन 5 मिनट तक अभिनेता शक्ति कपूर आलिया बेटा बांके बिहारी जी को एकटक निहारते रहे, इसके बाद उन्होंने मंदिर की देहरी पर गर्भगृह के बाहर इत्र लगाया।
तकरीबन 15 मिनट तक मंदिर में रहे शक्ति कपूर पूरी तरह से कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए दिखाई दिए।