डंपर में पीछे से घुसी बोलेरो के उड़े परखच्चे- पुलिस ने गाड़ी काटकर..

बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए बड़े हादसे में कानपुर से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े डंपर में टक्कर मारते हुए नीचे घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि पुलिस और यूपीडा की टीम को गाड़ी काटकर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना पड़ा।
मंगलवार की सवेरे बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में बिहार से कानपुर लौट रही बोलोरो पिकअप सरायचौबे गांव के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में बेकाबू हो कर टक्कर मारते हुए नीचे घुस गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में घायल हुए आधा दर्जन लोगों की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने गाड़ी को काटकर भीतर फंसे सत्यम को बाहर निकाला।
इस हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोग भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। गंभीर रूप से घायल सत्यम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ियों को एक्सप्रेसवे से हटवा कर यातायात को सुचारु किया है।