CM कार्यक्रम स्थल के बाहर ट्रक में घुसी बोलेरो- BJP अध्यक्ष के 3...

CM कार्यक्रम स्थल के बाहर ट्रक में घुसी बोलेरो- BJP अध्यक्ष के 3...

भोपाल। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर हुए बड़े हादसे में वहां पर खड़े ट्रक में एक बोलेरो घुस गई। इस हादसे में भाजपा मंडल अध्यक्ष के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।


शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का सीधी जनपद के बहरी तहसील में सोन नदी पर बने पुल का उद्घाटन करना प्रस्तावित था, यह पुल सिंगरौली से बहरी होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ता है।

मुख्यमंत्री के उदघाटन कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारी के अंतर्गत बृहस्पतिवार की देर रात ट्रक में टेंट का सामान लाद कर लाया गया था जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़ा था।

इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी मायापुर मंडल अध्यक्ष शिव कुमारी जायसवाल के परिवार के जगदीश जायसवाल का बेटा प्रिंस जायसवाल घर से गाड़ी लेकर निकला था। शुरुआत में गाड़ी में प्रिंस के अलावा दो अन्य लोग सवार थे, लेकिन रास्ते में कुछ अन्य लोग भी बोलेरो में सवार हो गए जिससे गाड़ी में सवार लोगों की संख्या 6 हो गई।

सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही बोलेरो जिस समय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के स्थल के बाहर पहुंची तो वह बेकाबू होकर वहां पर पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस दौरान हुए धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी।

हादसे में बोलेरो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए, हादसे की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने के प्रयास शुरू किये।


इस हादसे में 24 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र चूड़ामणि जायसवाल और 55 वर्षीय गीता उर्फ आदित्य पुत्र रघुनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, इस हादसे में मरे एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है।

डीएसपी अमन मिश्रा ने बताया है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए 26 वर्षीय अजय जायसवाल, 30 वर्षीय प्रिंस जायसवाल और 30 वर्षीय बालकृष्ण प्रजापति को संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत गंभीर होना बताई गई है।

इस बड़े हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुल के उद्घाटन कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top