सालासर बालाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी- 6 लोग बहे

हनुमानगढ़। सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर के भीतर गिर गई। जिससे गाड़ी में सवार 6 लोग पानी में बह गए। बोलेरो सवार तीन लोगों को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि एक महिला इलाज के दौरान मृत डिक्लेयर कर दी गई है। दो लोग अभी तक लापता है।
सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया है कि हनुमानगढ़ में आज सवेरे हुए बड़े हादसे में सालासर बालाजी भगवान के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी जब लखुवाली इलाके में पहुंची तो हनुमानगढ़ गढ़ के रहने वाले इन श्रद्धालुओं की बोलोरो अनियंत्रित होकर नहर के भीतर जा गिरी।

उन्होंने बताया है कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों की मदद से पुलिस ने रस्सी के सहारे पानी में फंसे चार लोगों को बाहर निकाल लिया और अपनी गाड़ी से इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया है, जबकि तीन अन्य का उपचार चल रहा है। पानी में डूबे दो अन्य लोगों की तेजी के साथ तलाश की जा रही है।