बाइबल सेमिनरी हॉस्टल के कमरे में मिली असम के स्टूडेंट की बॉडी

बाइबल सेमिनरी हॉस्टल के कमरे में मिली असम के स्टूडेंट की बॉडी

प्रयागराज। बाइबल सेमिनरी हॉस्टल के कमरे के भीतर असम के स्टूडेंट की डेड बॉडी मिलने से अन्य स्टूडेंट में हडबड़ी सी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्रयागराज के करनैलगंज स्थित इलाहाबाद बाइबल सेमिनरी के हॉस्टल के कमरे में असम के करवी जनपद के रहने वाले 24 वर्षीय स्टूडेंट हाॅन सिंह राॅग हाॅग की डेड बॉडी मिली है। हाॅन सिंह स्टेनली रोड स्थित हॉस्टल में रहकर धार्मिक शिक्षक प्राप्त कर रहे थे।

संस्थान प्रबंधन के मुताबिक वह बीती रात अपने कमरे में सोने के लिए गए थे, सवेरे देर तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर साथी स्टूडेंट ने जब जांच की तो हाॅन सिंह को कमरे में मृत अवस्था में पाया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कर्नलगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने घटना स्थल की गहराई के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top