नदी में डूबे दो युवकों के शव बरामद, दो की तलाश जारी

नदी में डूबे दो युवकों के शव बरामद, दो की तलाश जारी

सागर, मध्यप्रदेश के सागर जिले में रक्षाबंधन के ऐन पहले हुए एक दर्दनाक हादसे में नदी में डूबे चार युवकों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं दो की तलाश जारी है।

सानौधा थाना अंतर्गत रिछावर में बेबस नदी में कल देर शाम डूबे चार युवकों में से दो के आज सुबह शव निकाल लिए गए है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम निखिल अहिरवार (22), सुमित अहिरवार (23), सनी अहिरवार (22), राज अहिरवार (22) नदी में नहाने के दौरान गहरे गड्ढे में डूब गए थे। इसकी सूचना साथ गए अभिषेक अहिरवार ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन टीम ने अंधेरे और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए रात में सर्च ऑपरेशन सुबह तक के लिए स्थगित किया। इसके बाद आज सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान सुमित और राज़ का शव बरामद हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top