BMC ने नोटिस भेजकर बढाई एक्टर एवं पॉलीटिशियन मिथुन की टेंशन

मुंबई। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने नोटिस जारी करते हुए एक्टर और पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती की टेंशन में इजाफा कर दिया है। आरोप है कि मिथुन चक्रवर्ती ने प्लॉट पर अवैध निर्माण कराया है।
एक्टर एवं पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती को बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से एक लीगल नोटिस जारी किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने मलाड स्थित प्लांट पर अवैध निर्माण कराया है।
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन के नोटिस में यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि अगर प्रॉपर्टी मलिक की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो अवैध निर्माण को गिरा दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उधर बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से लीगल नोटिस जाने जारी किए जाने की खबरों को एक्टर एवं पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती ने बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि मैंने कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है और मेरे पास कोई अनाधिकृत संरचना नहीं है।
उन्होंने कहा है कि कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और हम भी अपना जवाब भेज रहे हैं।