दो पक्षों में खूनी संघर्ष- लाठी डंडे लेकर घर में घुसे- मकान की छत से..

यमुनानगर। दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई कहासुनी के बाद घमासान हो गया, इस जोरदार झड़प में लाठी डंडों एवं गंडासियों का इस्तेमाल किए जाने से यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। वारदात में घायल हुए 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक नाबालिक व एक महिला समेत तीन लोगों को गोली लगी है।

हरियाणा के यमुनानगर जनपद के जठलाना गांव का रहने वाला तसव्वुर शनिवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठक में बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान तकरीबन 20 लोग लाठी डंडे एवं गंडासी लेकर उसके मकान में घुस गए और वहां बैठे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि इस दौरान कुछ लोग मकान की छत पर चढ़ गए और वहां से उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान चली गोली तसव्वुर के भाई भूरा और भाभी मोहम्मद के पेट में जाकर लगी गोली उनके शरीर के आर पार हो गई। तसव्वुर के ताऊ के 16 वर्ष लड़के की जांघ में भी गोली लगी है। लाठी डंडों की चपेट में आकर घायल हुए 15 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
वारदात की सूचना मिलते ही जठलाना, राठौर, सदर और फर्कपुर की पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया है। इस दौरान गांव में 10 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
डीएसपी रादौर ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है।