सड़क पर जा रहे युवक की जेब में ब्लास्ट- बाइक समेत सड़क पर गिरा और..

गोरखपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक की जेब में धर्मशाला पुल के पास पहुंचते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ और वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने सड़क पर गिरे युवक को उठाकर सड़क किनारे किया और एंबुलेंस की सहायता से उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में काम करने वाला दिनेश कुमार रोजाना की तरह बाइक पर सवार होकर अपने दफ्तर में जा रहा था।
झुंगिया फतेहपुर का रहने वाला बाइक सवार दिनेश जिस समय गोरखपुर में धर्मशाला पुल के पास पहुंचा तो उसी समय उसकी जेब में रखा मोबाइल धमाके के साथ फट गया।
जोरदार आवाज की दहशत से बाइक बेकाबू हो गई और वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। घायल हुए युवक को राहगीरों ने उठाकर सड़क से अलग किया।
इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।