सोलर फैक्ट्री में ब्लॉस्ट-एक के उड़े चीथड़े-घायलों में 2 की हालत गंभीर

सोलर फैक्ट्री में ब्लॉस्ट-एक के उड़े चीथड़े-घायलों में 2 की हालत गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

नागपुर। सोलर इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हुए 10 मजदूरों में दो की हालत अत्यंत गंभीर होना बताई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए लोगों को घटनास्थल से बाहर निकाला है।

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित बाजार गांव में स्थापित सोलर इंडस्ट्रीज में बुधवार को आधी रात के बाद हुई जोरदार ब्लास्ट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे की चपेट में आकर घायल हुए एक कर्मचारी ने बताया है कि बुधवार की देर रात तकरीबन 12:30 बजे हुए जोरदार धमाके के बाद जब हमने रिएक्टर से धुआं निकलते हुए देखा तो सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर आ गए।

तकरीबन 20-25 मिनट तक लगातार धुआं निकलने के बाद एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके के लोग भी बुरी तरह से दहल गए। इस दौरान पत्थर उड़ कर लगने से तकरीबन 40 50 लोग घायल हो गए हैं।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने फैक्ट्री में फंसे घायलों को निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दो लोगों की हालात अत्यंत गंभीर होना बताई गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top