पेंट गोदाम में ब्लास्ट- लगी भयंकर आग- एयर फोर्स ने संभाला मोर्चा

पेंट गोदाम में ब्लास्ट- लगी भयंकर आग- एयर फोर्स ने संभाला मोर्चा

जोधपुर। ऑयल पेट के गोदाम में हुए ब्लास्ट के बाद भयंकर आग लग गई। ऑयल पेंट के ड्रमों में रुक-रुक कर ब्लास्ट होने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड से लेकर तीसरे फ्लोर तक अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयानकता को देखते हुए एयरफोर्स की फायर टीम ने पांच गाड़ियों के साथ आज कंट्रोल करने का मोर्चा संभाला।

राजस्थान के जोधपुर शहर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की गली में स्थित पेंट के गोदाम एवं दुकान में बीती रात आग लग गई। गोदाम में रखें ऑयल पेंट के ड्रमों में रुक-रुक कर ब्लास्ट होने लगे।

धमाकों के कारण बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे आ गिरा। रंगा सागर नाम से तीन मंजिला दुकान और गोदाम में लगी आग देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग लगने के बाद ड्रमों में हो रहे धमाकों की दहशत से आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए।

गोदाम में अत्यधिक मात्रा में ऑयल स्पिनर स्प्रिट भरा हुआ था, इस कारण रुक-रुक कर धमाके होते रहे। मामले की जानकारी मिलने के बाद आग की भयानकता को देखते हुए एयर फोर्स की फायर टीम को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने की आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के फायर कर्मियों ने तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने के इस बड़े हादसे में गनीमत की बात यह रही है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top