केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट- विस्फोट में 10 मजदूरों की मौत...

केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट- विस्फोट में 10 मजदूरों की मौत...
  • whatsapp
  • Telegram

हैदराबाद। केमिकल फैक्ट्री के रिएक्टर में हुए जबरदस्त ब्लास्ट की चपेट में आकर 10 मजदूरों की मौत हो जाने की बात कही जा रही है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि धमाके के बाद काम कर रहे मजदूर फैक्ट्री से बाहर भागते हुए दिखाई दिए। सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जनपद की केमिकल फैक्ट्री के एक रिएक्टर में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया है।


सवेरे 7:00 बजे होना बताए जा रहे इस विस्फोट की चपेट में आकर फिलहाल 10 मजदूरों की मौत हो जाने की बात कही जा रही है। जिस वक्त यह धमाका हुआ उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था और अनेक मजदूर अपने-अपने काम पर लगे हुए थे। धमाका होते ही दहशत में आए मजदूर तुरंत अपनी जान बचाने को फैक्ट्री से बाहर की तरफ भाग खडे हुए, हादसे की जानकारी मिलती ही पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है ।


हादसे के वक्त जो मजदूर भीतर फंसे रह गए थे उन्हें बाहर निकाला गया। आग बुझाने की पांच गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे फायर कर्मी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। हादसा किस वजह से हुआ है फिलहाल इस बाबत जानकारी नहीं मिल पाई है, मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top