पिज़्ज़ा हट आउटलेट के AC कंप्रेसर में ब्लास्ट-मौके पर चीख पुकार

पिज़्ज़ा हट आउटलेट के AC कंप्रेसर में ब्लास्ट-मौके पर चीख पुकार
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी के यमुना विहार इलाके में पिज़्ज़ा हट आउट लेट के AC कंप्रेसर में हुए ब्लास्ट के बाद चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ब्लास्ट और आउटलेट में लगी आग की चपेट में आकर घायल हुए पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में स्थित पिज़्ज़ा आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर लगे एक के कंप्रेसर में अचानक से जोरदार धमाका हो गया। ब्लास्ट होते ही मौके पर चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

सोमवार की देर रात हुए इस हादसे में आउटलेट में आग लगने की जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस के जवान तुरंत तीन फायर टेंडर के साथ मौके की तरफ रवाना हुए। धमाके की चपेट में आकर घायल हुए पांच लोगों को गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है।


फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से पिज़्ज़ा आउटलेट में लगी आग पर काबू पाया है। दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक हादसे की वजह का अभी पता लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन फरीदाबाद में AC यूनिट में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से इमारत में आग लगने से एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी। पड़ोसियों ने परिवार के एक सदस्य को बचा लिया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top