कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट-फटा बॉयलर-3 की मौत-आसपास की फैक्ट्रियों को

कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट-फटा बॉयलर-3 की मौत-आसपास की फैक्ट्रियों को
  • whatsapp
  • Telegram

गांधीनगर। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जीआईडीसी में केमिकल फैक्ट्री में हुए बड़े धमाके की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है, तकरीबन दो दर्जन कर्मचारियों को अलग-अलग हॉस्पिटल्स में एडमिट कराया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि आसपास की कई फैक्ट्रियों को भी धमाके से नुकसान पहुंचा है।

गुजरात में भरूच जनपद के इंडस्ट्रियल एरिया जीआईडीसी में स्थित विशाल फार्मा नाम की कंपनी में बुधवार की तड़के बॉयलर फट गया, जिससे प्लांट में आग भड़क उठी।


यह ब्लास्ट इतना भयंकर था कि आसपास की चार कंपनियों को भी इससे नुकसान पहुंचा है। धमाके की चपेट में आकर तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने की दर्जनों गाड़ियों को साथ लेकर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन टीमें मौके पर पहुंची है। फायर कर्मियों ने राहत अभियान चलाते हुए तकरीबन दो दर्जन कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया है।


घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य अभी तक जारी है। मलबे को हटाने के साथ-साथ मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान जारी है।


उधर सरपंच जयवीर सिंह ने हादसे को लेकर प्रशासन और कंपनी के मालिकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कंपनी बगैर परमिशन के चल रही है, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top