पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- केमिकल मिक्स करते समय हुआ विस्फोट

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- केमिकल मिक्स करते समय हुआ विस्फोट
  • whatsapp
  • Telegram

चेन्नई। पटाखे बनाते समय फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर दो कमरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है, मजदूरों के तुरंत मौके से भाग जाने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है।

तमिलनाडु के वीरुदुनगर जनपद में शिवाकाशी के पास पेटटुलुपट्टी में स्थापित पटाखा फैक्ट्री में उस समय जबरदस्त धमाका हो गया, जब मजदूर पटाखों का निर्माण कर रहे थे।

यह ब्लास्ट कमरे के अंदर केमिकल मिक्स करते समय हुआ था, धमाके की प्रक्रिया शुरू होते सभी मजदूर फुर्ती दिखाते हुए तुरंत मौके से भाग कर दूर स्थान पर पहुंच गए, जिससे बड़ा जनहानि हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

धमाके की चपेट में आकर फैक्ट्री के दो कमरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी मिलते ही शिवाकाशी फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया जा सका है। फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के मामले की शिवाकाशी ईस्ट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top