भाजपा का बंद- पुलिस के साथ झड़प-सड़कें जाम-ट्रक में तोड़फोड़- 8 अरेस्ट

कोलकाता। खेजुरी इलाके में दो व्यक्तियों की अस्वाभाविक मौत के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुलाए गए 12 घंटे के बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ खुलकर झड़प हुई। इस दौरान रास्ता अवरुद्ध कर सड़कें जाम कर दी गई। एक ट्रक में तोड़फोड़ किए जाने पर पुलिस ने आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जनपद के खेजुरी इलाके में शुक्रवार की रात मोहर्रम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए 65 वर्षीय सुधीर चंद्र पाइक और 23 वर्षीय सुजीत दास की अस्वाभाविक मौत के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 12 घंटे का बंद बुलाया गया है। बंद की सफलता को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों की गई जगह पुलिस के साथ जोरदार झड़प हुई है।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता सहित सात लोगों ने दोनों को पीट-पीट कर मार डाला है, हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत एक बिजली के खंभे से हैलोजन लाइट के दुर्घटनावश गिर जाने के कारण हुई है, दोनों के साथ किसी तरह की मारपीट या हथियारों से हमला किए जाने का कोई संकेत नहीं मिले है।
दो लोगों की अस्वाभाविक मौत के विरोध में बुलाएं गये बंद के दौरान भाजपा समर्थकों ने राजमार्गों पर पेड़ों के लट्ठे काटकर रास्ता जाम कर दिया। कई घंटे तक राजमार्ग जाम रहने के बाद पुलिस ने अवरोधकों को हटाया और यातायात में बाधा डालने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मिल रही खबरों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान एक ट्रक समेत कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है, जिस वजह से सार्वजनिक परिवहन की बसें ज्यादातर सड़कों से नदारत रही, जिससे पैसेंजर को बड़ी असुविधा हुई। बंद के चलते ज्यादातर दुकानें भी बंद रही है।