कांग्रेस दफ्तर में BJP महिलाओं का तांडव- विरोध के नाम पर तोड़फोड़

लखीमपुर खीरी। बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र भाषा बोले जाने के विरोध के नाम पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी महिलाओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और कांग्रेस अध्यक्ष रही सोनिया गांधी की तस्वीरें उतार कर फेंक दी गई।

सोमवार को कांग्रेस के जिला दफ्तर पर जमकर हंगामा उतरा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भाषा का इस्तेमाल किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के बहाने कांग्रेस के दफ्तर में घुसी महिलाओं ने वहां जमकर तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लिए महिला कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ करती हुई दिख रही है।
महिला कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ के दौरान देश के राष्ट्रपति रहे अब्दुल कलाम और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीरों को उतार कर जमीन पर पटक दिया।
आरोप है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर महिलाओं के हंगामे एवं तोड़फोड़ को देखती रही।