बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली BJP MP अब ज्ञान को लेकर चर्चित

मंडी। आमतौर पर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस अब अपने ज्ञान को लेकर चारों तरफ सुर्खियां बटोर रही है। बाढ़ पीड़ितों को भूकंप पीड़ित बताने के मामले में अब लोग जमकर बीजेपी सांसद की क्लास लगा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत रविवार को एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही है। आमतौर पर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की सांसद इस बार अपने ज्ञान को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके लोकसभा क्षेत्र मंडी में भारी भूकंप आया है और इस बारे में उनके द्वारा मंत्रालयों से बात की जा रही है, जबकि मंडी में भूकंप नहीं बल्कि बादल फटने की घटना हुई थी।
इस दौरान जलजले के रूप में आया पानी का भारी सैलाब सब कुछ बहा कर ले गया था। भाजपा सांसद के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के ज्ञान की आलोचना शुरू कर दी है।
बुंग रेलचैक गांव की रहने वाली महिला नीलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नीलम ने बीजेपी सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इलेक्शन के दौरान कंगना हर घर में हाथ जोड़कर वोट मांगने आई थी।
लेकिन बादल फटने की घटना की मुसीबत की घड़ी में भाजपा सांसद ने एक बार भी इलाके में आकर पीड़ितों की सुध नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि 30 जून और 1 जुलाई को मंडी इलाके में हुई बादल फटने की घटना में कई लोग बेघर हो चुके हैं। घटना के 19 दिन बाद भी इलाके के कई गांव में बिजली पानी की सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई है।