अटैक में घायल BJP सांसद के चेहरे की होगी सर्जरी- 8 लोगों के खिलाफ..

अटैक में घायल BJP सांसद के चेहरे की होगी सर्जरी- 8 लोगों के खिलाफ..
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। राहत सामग्री वितरित करते समय किए गए हमले की चपेट में आये बीजेपी सांसद के चेहरे की अब सर्जरी की जाएगी, आईसीयू में भर्ती बीजेपी सांसद की स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जनपद के नागरकट्टा इलाके में राहत सामग्री बांट रहे भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष पर बीते सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला कर दिया गया था। इस अटैक में भाजपा सांसद को गंभीर चोट आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति गंभीर होना बताई गई है।

बीजेपी सांसद के चेहरे पर गंभीर चोट के साथ आंख के नीचे हड्डी टूटने की भी जानकारी मिली है। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बीजेपी सांसद का आईसीयू में इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

उन्होंने कहा है कि हम उनकी स्थिति की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, सांसद की चोटों के इलाज के लिए सर्जिकल इंटरवेंशन की आवश्यकता पड़ सकती है।

विधायक शंकर घोष का स्वास्थ्य भी स्थिर है और उनका भी अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। बीजेपी सांसद और विधायक पर हुए हमले के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना का वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top