भाजपा विधायक की फजीहत-बोले लोग जब हम मुसीबत में थे..

हिसार। इलाके में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध करते हुए उनकी खूब फजीहत की। बोले जब हम मुसीबत में थे तब आप कहां थे? दिखाओ कहां है 2 करोड़ के पाइप?
हिसार जनपद के नवा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर पनियार का उनके ही इलाके में उसे समय विरोध हो गया जब विधायक बारिश के दिनों में हुए जल भराव के बाद राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे जिस समय विधायक ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए फोटो खिंचवाने लगे तो इस समय बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए गांव वालों ने भाजपा विधायक का विरोध शुरू कर दिया ग्रामीण आत्माराम लीलू वर्मा पूर्व सरपंच बाल सिंह समेत सैकड़ो लोगों की भीड़ में विधायक को घेर कर कहा कि जिस समय हम मुसीबत में थे उसे वक्त आप कहां गए थे विधायक ने कहा कि मैं दो करोड रुपए के पाइप भेजे हैं और यहां पर राहत सामग्री के लिए खाना भी भेजा है मोटर एवं पानी के पाइप तथा डीजल भी यहां पर भिजवाया है विधायक के मुंह से यह बात सुनते ही ग्रामीण बुरी तरह से भड़क गए और पूछा कि कहां है 2 करोड रुपए के पाइप आप दिखाओ तो सब सही विधायक ने कहा कि मैं पहले दिन से यहां आया हूं मेरा परिवार भी आया था ग्रामीणों ने पूछा कब आया और किसने देखा इसके बाद जब ग्रामीणों का गुस्सा फूटने को तैयार हुआ तो विधायक ने मुंहासे किसी तरह बच निकलने में ही अपनी भलाई समझी और वह समर्थकों के साथ चुपचाप पतली गली से खिसक लिए।