बोले बीजेपी MLA- गाय काटने वाले की काट दो गर्दन- स्वामी प्रसाद का...

बोले बीजेपी MLA- गाय काटने वाले की काट दो गर्दन- स्वामी प्रसाद का...
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा है कि अगर कोई गाय काटना वाला मिल जाए तो उसके सामने हाथ जोड़ने के बजाय उसकी गर्दन काट देनी चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोगों का भी इलाज करना पड़ेगा।

सहारनपुर जनपद के रणदेवा गांव में आयोजित किए गए सनातन सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि आमतौर पर देखा गया है कि अपने बारे में गलत बातें सुनकर भी केवल हिंदू चुप रहता है। कुछ लोग ऐसे भी है जो किताबें पढ़कर मां जानकी को लेकर मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि एक स्वामी प्रसाद मौर्य है जो घूम घूम कर देवी देवताओं का मजाक उड़ाता रहता है और हम केवल उसकी बकवास सुनते रहते हैं। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि ऐसे लोगों का इलाज करते हुए इन्हें ठीक करना पड़ेगा।

भाजपा विधायक ने कहा है कि मेरे इलाके में पहले हड्डी और मांस की फैक्ट्रियां चलती थी तथा दिनदहाड़े गाय काट दी जाती थी और बेटियों को उठा लेने के साथ गोलियां चलाई जाती थी।

उन्होंने बताया कि जितने जेहादी सहारनपुर में है उतने तो मेरे घर की चार गलियों में ही थे, लेकिन अब कोई उंगली उठाने की हिम्मत नहीं करता है। उन्होंने कहा कि आज मेरी बहने सोना पहनकर उन्ही बस्तियों के अंदर से रात के 2:00 बजे भी सुरक्षित निकल जाती है जहां पहले शाम 5:00 बजे के बाद पुरुष भी घरों से बाहर नहीं निकलते थे।

भाजपा विधायक ने कहा है कि अगर कोई गाय काटने वाला मिल जाता है तो उसके सामने हाथ नहीं जोड़ने चाहिए बल्कि उसकी गर्दन काट देनी चाहिए, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। गाय हमारी मां है, हमने कानून हाथ में नहीं लिया है लेकिन अपनी मां की रक्षा करना हर बेटे का अधिकार है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top