फ्री में जाने से रोका तो BJP नेता के बेटे ने टोलकर्मी को ठोका-जानता ..

फ्री में जाने से रोका तो BJP नेता के बेटे ने टोलकर्मी को ठोका-जानता ..
  • whatsapp
  • Telegram

विजयपुरा। विजयपुरा- कलबुर्गी हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर गुजर रही गाड़ी के पैसे मांगने पर भाजपा नेता के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर टोल कर्मी की कुटाई कर दी। मारपीट का शिकार हुए टोल कर्मी ने भाजपा नेता के बेटे को मुफ्त में टोल पार करने देने से मना कर दिया था।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कर्नाटक के विजयपुरा- कलबुर्गी हाईवे पर स्थित टोल बूथ कर्मी के साथ मारपीट करने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। राज्य की महाबलेश्वर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे विजू गौडा पाटिल के बेटे का होना बताए जा रहे इस वीडियो के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के नेता का बेटा अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर हाईवे से गुजरते समय मुफ्त में टोल पार करने की कोशिश कर रहा था।


मना किए जाने पर आग बबूला हुए भाजपा नेता के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से उतरकर टोल बूथ में पहुंचकर टोल कर्मी के साथ गाली गलौज की। मना किए जाने पर केबिन में घुसे भाजपा नेता के बेटे ने कहा कि तुम जानते नहीं मैं कौन हूं? मैं विजू गौडा पाटिल का बेटा हूं।

इसके बाद भाजपा नेता के बेटे समर्थ गौड़ा और उसके दोस्तों ने टोल कर्मी पर हमला बोल दिया। खबर लिखे जाने तक टोल कर्मचारियों की तरफ सेफिलहाल पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घायल हुए टोल कर्मी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top