भाजपा नेता नवनीत राणा को धमकी- गैंगरेप एवं जान से मारने की वार्निंग

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर से दी गई धमकी में उनके साथ गैंगरेप और उन्हें जान से मारने की वार्निंग दी गई है। स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई धमकी में पीएम का भी नाम लिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर से जान से मारने और उनके साथ गैंग रेप की धमकी दी गई है।
भाजपा की पूर्व सांसद के अमरावती स्थित दफ्तर में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई धमकी भरी चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लेते हुए उनके विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू करने वाली पुलिस के सामने आया है कि यह धमकी भरी चिट्ठी हैदराबाद से किसी जावेद नामक व्यक्ति द्वारा भेजी गई है। जिसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज किया है।
पूर्व सांसद नवनीत राणा के पीए मंगेश कोकाठे की ओर से राजापेठ पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।


