अवैध अल्ट्रासाउंड सील होने पर भाजपा नेता ने रोका सीएमओ का रास्ता

अवैध अल्ट्रासाउंड सील होने पर भाजपा नेता ने रोका सीएमओ का रास्ता

अमरोहा। शिकायत के बाद लाव-लश्कर के साथ अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किए जाने से गुस्साए भाजपा नेता ने सीएमओ का रास्ता रोकते हुए उन्हें गाड़ी में नहीं बैठने दिया। मौके पर हुए हंगामा के बीच भाजपा नेता ने स्वास्थ्य महकमें पर गंभीर आरोप लगाए।

दरअसल अमरोहा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह शनिवार की देर शाम जनपद के हसनपुर के रहरा बस अड्डे पर स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचे थे।

सेंटर प्रबंधन से जब उन्होंने संबंधित दस्तावेज मांगे तो मौके पर उपस्थित लोग अल्ट्रासाउंड सेंटर से जुड़ा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर के मालिक भाजपा नेता पिंटू भाटी बुरी तरह से नाराज हो गए और उन्होंने मौके पर पहुंचकर बवाल खड़ा कर दिया।

अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी वहां से जाने लगे तो आरोप है कि भाजपा नेता पिंटू भाटी ने उनका रास्ता रोक लिया और उन्हें गाड़ी में नहीं बैठने दिया।

हंगामा कर रहे भाजपा नेता पिंटू भाटी ने स्वास्थ्य महकमें पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कस्बे में अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर भी चल रहे हैं, जहां कोई डॉक्टर नहीं है, लिहाजा उन्हें भी सील करने की कार्रवाई की जाए।

भाजपा नेता ने धमकी देते हुए कहा कि अगर अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर सील नहीं किए गए तो वह सड़क पर लेटकर अपनी जान दे देंगे।

इस मामले को लेकर भाजपा नेता की मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जमकर की बहस हुई और हंगामा भी हुआ।

मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और वह भाजपा नेता के हंगामे को चोरी और सीना जोरी बताने लगे।

Next Story
epmty
epmty
Top