BJP क्षेत्र पंचायत सदस्य का मर्डर- खेत से निकले बदमाश ने मारी गोली

BJP क्षेत्र पंचायत सदस्य का मर्डर- खेत से निकले बदमाश ने मारी गोली

मेरठ। भैंसा बोगी लेकर खेत में चारा लेने के लिए जा रहे भाजपा के क्षेत्र पंचायत सदस्य का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया गया है। रास्ते में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर खेत से निकले बदमाश ने बीडीसी सदस्य को गोलियां मार दी। तीन गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शनिवार को जनपद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के भदौली गांव का रहने वाला भाजपा क्षेत्र पंचायत सदस्य 32 वर्षीय प्रमोद भड़ाना सवेरे के समय भैंसा बोगी लेकर जंगल में पशुओं के लिए चारा लेकर जा रहा था। अभी वह भदौली और असीलपुर के बीच ही पहुंचा था कि रास्ते में गन्ने के खेत से दोनों हाथों में पिस्टल लेकर बाहर निकले बदमाश ने भारतीय जनता पार्टी युवा समिति मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद भड़ाना पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।


बताया जा रहा है कि बदमाश के पिस्टल से निकली तीन गोलियां प्रमोद को लगी, जबकि दो गोलियों ने उसके भैंसे को लहूलुहान कर दिया। प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई।

जंगल में गोलियां चलने की आवाज सुनते ही दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रमोद और उसके भैंसे को लहूलुहान हुआ पाया, जब तक प्रमोद को अस्पताल ले जाने की कोशिश की जाती, उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने आरोपी के एनकाउंटर की डिमांड उठाई है, पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top