एयर इंडिया की फ्लाइट से टकराया पक्षी- एयरलाइंस ने रद्द की वापसी उड़ान

नई दिल्ली। एयर इंडिया की कोलंबो- चेन्नई फ्लाइट से पक्षी के टकरा जाने से विमान को नुकसान पहुंचा है, इस घटना के बाद एयरलाइंस ने चेन्नई से कोलंबो जाने वाली वापसी उड़ान को फिलहाल कैंसिल कर दिया है।
मंगलवार को एयर इंडिया का एक और विमान हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि 158 यात्रियों को लेकर कोलंबो से उड़ान भरने के बाद भारत के चेन्नई एयरपोर्ट पर आ रही फ्लाइट से अचानक एक पक्षी टकरा गया।
पायलट ने फ्लाइट को तुरंत चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया, हादसे के बाद विमान में सवार सभी 158 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए गए हैं और इंडिया की टेक्निकल टीम टक्कर के बाद विमान को कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच कर रही है।
विमान से पक्षी के टकराने के बाद एयरलाइंस ने चेन्नई से उड़ान भरने के बाद कोलंबो जाने वाली वापसी की फ्लाइट को फिलहाल रद्द कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि देश में पिछले काफी समय से एयर इंडिया के विमानों पर एक तरह से परेशानी के बादल मंडरा रहे हैं, विभिन्न दिक्कतों को लेकर एयर इंडिया के विमान की पिछले दिनों कई मर्तबा इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है।