कॉलोनी के पास मैदान में लगी आग में बाइक स्कूटर जलकर हुए खाक

कॉलोनी के पास मैदान में लगी आग में बाइक स्कूटर जलकर हुए खाक
  • whatsapp
  • Telegram

ठाणे। कॉलोनी के पास स्थित मैदान में लगी आग की चपेट में आकर तकरीबन दर्जनभर बाइक एवं स्कूटर जलकर खाक हो गए हैं, आग से उठ रहे धुएं के बादलों एवं लपटों को देखकर घंटों तक आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सोमवार को ठाणे शहर के कोपरी इलाके के गांधीनगर स्थित के एल कॉलोनी के पास हुए आग लगने के हादसे में मैदान में खड़ी बाइक एवं स्कूटरों में आग लग गई। मैदान में खड़ी स्कूटी एवं बाईकों से उठ रहे आग के धुएं और भयंकर लपटों को देखकर कॉलोनी के आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग में जल रही स्कूटियों एवं बाईकों पर पानी बरसाते हुए आग को बुझाया, लेकिन इसके बावजूद 9 दो पहिया वाहन पूरी तरह से जल चुके थे।

पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह का पता लगाने को जांच की जा रही है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के मुखिया यासीन तडवी ने बताया है कि उन्हें सवेरे तकरीबन 4:30 बजे कोपरी फायर स्टेशन से आग लगने की सूचना मिली थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top