बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश- 3 मुकदमों की एक साथ खुली पोल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना नईमण्डी प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर अर्न्तजनपदीय मोटर साईकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार करते हुए वाहन चोरी के 03 अभियोगो का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 09 मोटर साइकिल, 01 रेहडा, 02 मोटर साइकिल के खुले हुए पार्टस, मोटरसाइकिल के पार्टस खोलने के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद किए गए।
गौरतलब है कि दिनांक 25/26.09.2025 की रात्रि में थाना नई मण्डी पुलिस जानसठ रोड अलमासपुर चौराहे के पास गश्त कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 चोर अभियुक्तगण जोली रोड से भोपा रोड की तरफ जाने वाले ड्रीम सिटी वाले रास्ते के किनारे खाली पडे ग्राउण्ड में है तथा चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तथा एक बारगी दबिश देकर 02 चोर अभियुक्तगण अभिषेक पुत्र महकार निवासी ग्राम इन्चोली थाना इन्चोली, मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष और फरमान पुत्र इरशान निवासी बडा मवाना थाना मवाना, मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 09 मोटर साइकिल, 01 रेहडा, 02 मोटर साइकिल के खुले हुए पार्टस, मोटरसाइकिल के पार्टस खोलने के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग अपने फरार साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी करने का कार्य करते है। हम तीनों पहले बाजारों व रेलवे स्टेशन आदि के पास घूमते रहते है तथा एकांत में खड़ी मोटर साइकिल को चिन्हित करते है उसके बाद हममे से एक लॉक तोड़कर चोरी करता हैं तथा अन्य दोनों आस पास निगरानी करते रहते है।
अपनी सुरक्षा करने हेतु हम लोग अपने पास अवैध अस्लाह भी रखते हैं चोरी की गयी मोटर साइकिल को हम लोग रेहडा बनाकर व पार्टस खोलकर तथा मोटर साइकिल के इन्जन व चेसिस नम्बर मिटाकर बेच देते है। आज हम लोग इन मोटर साइकिलों को बेचने के लिए जाने वाले थे कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया।