पैदल जा रहे युवक से बाइक सवार लुटेरों ने की मोबाइल लूट- CCTV....

बुलंदशहर। मोबाइल फोन पर पैदल ही बातें करते हुए जा रहा युवक मोबाइल लूट का शिकार हो गया। बाइक पर सवार होकर आए दो लुटेरों ने युवक से मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस को अब सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा रह गया है, जिसमें लूट की यह वारदात कैद हो गई है।
बुलंदशहर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर बायपास पर हुई मोबाइल लूट की घटना के अंतर्गत एक युवक पैदल ही मोबाइल फोन पर किसी के साथ बात करता हुआ जा रहा था।

इसी दौरान पीछे से बाइक पर फर्राटा भरते हुए आए दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और बाइक की रफ्तार बढ़ाकर उसे आड़ी तिरछी दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाली तो उसमें बाइक सवार दोनों लुटेरे कैद हुए मिले हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने जल्द ही दोनों लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।