कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत- रोके....

कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत- रोके....

हरदोई। कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉली ड्राइवर जब मौके से भागने लगा तो मृतक के साथियों एवं स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्राली में सवार कांवड़ियों ने उनके साथ भी मारपीट की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।

पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कुइया गांव के पास हुए हादसे में 30 वर्षीय वैभव तिवारी अपने दो दोस्तों के साथ हरदोई से वापस घर लौट रहा था।


इस दौरान जल भरने के लिए जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वैभव की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से भागने लगा।

लेकिन मृतक के साथियों एवं स्थानीय लोगों ने दौड़ धूप कर उसे दौड़-धूप कर पकड़ लिया। आरोप है कि ट्रैक्टर ट्राली रोकने पर कांवड़ियों ने उनके साथ मारपीट की।

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top