बाइक-मोपेड की टक्कर- एक की मौत, तीन घायल

बाइक-मोपेड की टक्कर- एक की मौत, तीन घायल

फिरोजाबादं। जिले के मक्खनपुर क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को बाइक से टक्कर के बाद मोपेड में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि मृतक का बेटा और बाइक सवार दंपति जलकर गंभीर घायल हो गये।


मिली जानकारी के अनुसार आगरा-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूपसपुर पुलिया के समीप मोटरसाइकिल और मोपेड में जबरदस्त टक्कर हो गई। मोपेड सवार विपरीत दिशा से शिकोहाबाद की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मोपेड और बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


इस दौरान मोपेड में आग भी लग गई। आग की चपेट में आए मोपेड सवार मुन्नालाल (52) की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि उनका पुत्र आसू तथा बाइक सवार दंपति जयदीप कुमार और पत्नी मोहिनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये।



Next Story
epmty
epmty
Top