कोल्हूखेत के पास खाई गिरी बाइक- पिता की मौत- बेटा पहाड़ी पर अटका

कोल्हूखेत के पास खाई गिरी बाइक- पिता की मौत- बेटा पहाड़ी पर अटका
  • whatsapp
  • Telegram

मसूरी। देहरादून मार्ग पर हुए हादसे में काम के लिए मसूरी आ रहे पिता पुत्र की बाइक बेकाबू हो कर खाई में जा गिरी, इस हादसे में घायल हुए पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुआ बेटा पहाड़ी पर अटक गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहाड़ी पर लटके युवक को सुरक्षित उतार कर अस्पताल में एडमिट कराया है।

बृहस्पतिवार को सवेरे तकरीबन 10:00 बजे पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर पेंट पुताई के काम के लिए बाइक पर सवार होकर देहरादून से मसूरी जा रहे थे।

रास्ते में कोल्हूखेत के पास बेकाबू हुई बाइक तकरीबन 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि खाई में बाइक गिरी हुई है और एक घायल युवक पहाड़ी पर फंसा हुआ था, जबकि दूसरे की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पहाड़ी से अटके घायल युवक को उतार कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। मृतक की पहचान रायपुर अधूरीवाला निवासी 40 वर्षीय असवाक अहमद के रूप में हुई है जबकि अस्पताल में 14 वर्षीय फैजान अहमद पुत्र असवाक अहमद का ट्रीटमेंट चल रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top