ट्रक में घुसी बाइक- पूरा परिवार खत्म-ड्राइवर फरार

भोपाल। तेज रफ्तार पिकअप की बाइक के साथ हुई टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुए लोग अपने घर लौट रहे थे।
मध्य प्रदेश के कटनी जनपद के रीठी थाना इलाके में बड़गांव के पास हुए एक बड़े हादसे में टमाटरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हीरापुर और बड़ागांव के बीच हुई यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार दो युवकों के साथ एक ढाई साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक ने रीठी हॉस्पिटल ले जाए जाने पर ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया।
मरने वालों की पहचान 32 वर्षीय अनूप बसोर, उनकी ढाई वर्षीय बेटी भारती बसोर तथा 30 वर्षीय विनोद बसोर एवं 32 वर्षीय प्रेमलाल बसोर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है की पन्ना जनपद के बगवार के रहने वाले यह चारों लोग कटनी जनपद के ग्राम बरजी से अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


