ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक- युवक की मौत

ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक- युवक की मौत

फिरोजाबाद। जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में मंगलवार को सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सबार युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आटेपुर रोड पर सड़क किनारे सूख रही मक्का के आगे एक किसान ने ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर दी थी। इस बीच तेज रफ्तार बाइक अंसतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी और उस पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान शिकोहाबाद के आमरी गांव निवासी चंदन सिंह के पुत्र राम लखन (35) के तौर पर की गयी है। परिजनों का आरोप है कि सड़क पर किसान द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा करना लापरवाही पूर्ण कार्य है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top