एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक- चली गई...

बदायूं। गंगा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर जान चली गई है। घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ट्रीटमेंट के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बदायूं के लाही फरीदपुर का रहने वाला 28 वर्षीय युवक अपनी बहन के घर से दावत खाने के बाद वापस लौट रहा था। कुंवर गांव थाना क्षेत्र के निनमा गांव के पास पहुंचते ही बाइक सवार युवक को लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने अपनी चपेट में ले लिया।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से घायल हुए युवक को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसा करने वाली ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।