जाल में फंसी बडी मछली- 25 लाख के गांजे की खेप के साथ लगा तस्कर हाथ

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर नशे के अंधकार से युवाओं को निकालकर उन्हें उजाले की तरफ जाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत मीरपुर पुलिस में नशे के बड़े सौदागर को अपने जाल में फंसाया है। तस्करी करने वाले गांजे के साथ एक गाड़ी भी बरामद की गई है।
मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत जनपद की मीरापुर पुलिस द्वारा हासिल की गई बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र सिंह नागर तथा थाना प्रभारी मीरापुर बबलू कुमार के नेतृत्व में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सर्विलांस हेड कांस्टेबल विकास सिरोही, सर्विलांस सेल के कांस्टेबल नितिन कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार तथा कांस्टेबल मोहित चौधरी की टीम ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया है कि नशे के सौदागर की यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत थाना मीरापुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आई हुई दिखाई दी गाड़ी को रूकने का इशारा किया गया, लेकिन ड्राइवर पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को वापस मोड़ कर वहां से भागने का प्रयास करने लगा।
उन्होंने बताया है कि पुलिस टीम ने पीछा करते हुए गाड़ी की घेराबंदी कर उसमें सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा।
उन्होंने बताया है कि कार की तलाशी लिए जाने पर उसके भीतर से 68 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी रमेश पुत्र रूपचंद निवासी कुटेली रोड दलबीर नगर थाना किला जिला पानीपत हरियाणा के कब्जे से हुंडई सैंटरो गाड़ी बरामद की है। भागने वाले तस्कर की पहचान संजय पुत्र गुलाब निवासी विद्यानंद कॉलोनी वार्ड 12 जनपद पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए तस्कर रमेश चंद्र ने पूछताछ किए जाने पर बताया है कि वह और उसका फरार हुआ साथी संजय आपस में मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। तस्करी करके लाये गए मादक पदार्थों को बेचकर उनके द्वारा आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है।
तस्कर ने बताया है कि उड़ीसा से हम लोग सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर लाते हैं और मुजफ्फरनगर, शामली तथा पानीपत आदि स्थानों पर फुटकर में उसे ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा अर्जित करते हैं।
तस्कर ने बताया है कि आज हम लोग कार से उड़ीसा से सवार होकर गांजा लेकर आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान उसे पकड़ लिया और संजय मौके से फरार हो गया।