बोर्ड बैठक में टैक्स पेनेल्टी पर छूट का बड़ा फैसला- चौराहों का......

बोर्ड बैठक में टैक्स पेनेल्टी पर छूट का बड़ा फैसला- चौराहों का......

बुढ़ाना। नगर पंचायत बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए टैक्स की पेनल्टी पर कम से कम 70% और अधिकतम 100% छूट का प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ कस्बे की पहचान और खूबसूरती बढ़ाने के लिए कस्बे के प्रमुख चौराहे एवं तिराहों के सौंदर्य करण का फैसला लिया गया।

नगर पंचायत बुढाना की बोर्ड बैठक चेयरपर्सन उमा त्यागी की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन के संचालन में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

चेयर पर्सन उमा त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में 17 में से 16 सभासद मौजूद रहे और पारित किए गए प्रस्ताव का 10 सभासदों ने समर्थन किया।

नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि हाउस टैक्स यानी गृह कर और वॉटर टैक्स अर्थात जलकर की पेनल्टी पर संबंधित को कम से कम 70 और अधिकतम 100% तक की छूट दी जाएगी।

बोर्ड बैठक में लिए गए एक अन्य बड़े फैसले में कस्बे की पहचान और खूबसूरती बढ़ाने के लिए कस्बे के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों के सौंदर्य करण का प्रस्ताव पारित किया गया।

बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया कि कस्बे में प्रस्ताव के आधार पर ही सड़क आदि निर्माण के कार्य किए जाएंगे और श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के मद्देनजर कस्बे से होकर गुजरने वाले शिव भक्त कांवड़ियों के लिए नगर पंचायत की ओर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।


नगर पंचायत बोर्ड बैठक का संचालन कर रहे अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन की ओर से कस्बे में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन सभासदों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे पारित करने से इनकार कर दिया।

बोर्ड बैठक में कस्बे के योगपुरा रोड पर निर्मित किए गए रोडवेज बस स्टैंड को लेकर भी चर्चा की गई, क्योंकि परिवहन निगम के एआरएम की ओर से पिछले दिनों बस स्टैंड का निरीक्षण कर वहां कार्य कराने की बात कही गई थी, लेकिन सभासदों ने सर्वसम्मति से कहा है कि पहले इस बात का आंकलन किया जाए कि नगर पंचायत को इससे क्या आय होगी और वहां निर्माण कार्यों पर कितना खर्च आएगा?

चेयरपर्सन उमा त्यागी ने अंत में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव पर खुशी जताते हुए कहा है कि विकास प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सभासदों का वह धन्यवाद करती है और इस बात की उनकी तरफ से कोशिश रहेगी वह सभी को साथ लेकर कस्बे का सर्वांगीण विकास करायें।

Next Story
epmty
epmty
Top