टीम इंडिया को बड़ा झटका- ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया को जोर का झटका लगा है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बृहस्पतिवार को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही टीम इंडिया को उस समय जोर का झटका लगा, जब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।

ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी, उनके दाहिने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर होना बताया जा रहा है।
स्कैन रिपोर्ट में ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ दिखाई दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक फ्रैक्चर के चलते ऋषभ पंत को अब कम से कम 6 हफ्ते तक आराम करना होगा।
उल्लेखनीय है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 38 वें ओवर में बल्लेबाजी करते समय इंजर्ड हो गए थे। ओवर की चौथी बाल क्रिस बॉक्स ने स्लो यार्कर गेंद फैंकी थी इस गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने गए थे, लेकिन गेंद उनके बेट से लगकर जूते से जा लगी।
इस दौरान ऋषभ पंत दर्द के मारे बुरी तरह से परेशान नजर आए। फीजियो टीम उन्हें चेक करने के लिए मैदान में आई। ऋषभ पंत का जब दर्द कम नहीं हुआ तो जूता खोलने पर उनके पैर में सूजन दिखाई दी। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।