नगर पंचायत बुढाना की बड़ी उपलब्धि- स्वच्छता में जिले में पहला स्थान

नगर पंचायत बुढाना की बड़ी उपलब्धि- स्वच्छता में जिले में पहला स्थान

मुजफ्फरनगर। जनपद की नगर पंचायत बुढ़ाना ने स्वच्छता सर्वेक्षण में 20000 से 50000 तक आबादी वाले निकायों में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बुढ़ाना ने उत्तर प्रदेश में 98 वां और देशभर में 258 वां स्थान हासिल कर साबित किया है कि वह स्वच्छता के क्षेत्र में पूरी तरह से गंभीर है।

बृहस्पतिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 का परिणाम घोषित हो गया है। मुजफ्फरनगर जिले की नगर पंचायत बुढ़ाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जिले में पहला स्थान हासिल किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बुढ़ाना 20 हजार से 50 हजार तक आबादी वाले निकायों में शामिल हुआ।

स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 नगर पंचायत बुढ़ाना ने जिले में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही प्रदेश में 98वां और देश में 258 वां स्थान हासिल किया है। बुढ़ाना सर्वेक्षण में 50 हजार तक आबादी वाले निकायों में शामिल था।


महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि नगर पंचायत बुढ़ाना को साल 2023 में देश में 2792 और प्रदेश में 553वां स्थान था।

जहां तक सफाई की बाबत नंबर मिलने का सवाल है तो कस्बे के बाजारों में सफाई के लिए नगर पंचायत बुढ़ाना को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि रिहायशी क्षेत्र में सफाई लिए भी 83 प्रतिशत अंक बुढ़ाना को मिले हैं। अपशिष्ट उत्पादन और प्रसंस्करण में प्रर्दशन 95 प्रतिशत रहा है। सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में भी 75 प्रतिशत अंक नगर पंचायत बुढ़ाना को मिला है।

नगर पंचायत बुढ़ाना की चेयरपर्सन उमा त्यागी का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण मानकों पर खरा उतरने लिए पूरे मनोयोग से नगर पंचायत ने काम किया है। साथ ही इस उपलब्धि में कस्बे के सभी नागरिकों का भी अहम योगदान है और इसी का नतीजा है कि जिले में बुढ़ाना का प्रथम स्थान आया है।

उन्होंने कहा है कि आगे और बेहतर काम करेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण ने स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सेवा वितरण का मूल्यांकन किया गया। जो भी कमियां रही हैं, उन्हें दूर करने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

नगर पंचायत बुढ़ाना के अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन का कहना है कि सर्वेक्षण के विभिन्न मानकों में बुढ़ाना का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। जिले में बुढ़ाना नगर पंचायत नंबर 1 है।

Next Story
epmty
epmty
Top