आई लव मोहम्मद जुलूस में बावल- पुलिस की गाड़ी तोडी- नोंचे दरोगा..

आई लव मोहम्मद जुलूस में बावल- पुलिस की गाड़ी तोडी- नोंचे दरोगा..
  • whatsapp
  • Telegram

उन्नाव। आई लव मोहम्मद विवाद को लेकर जुलूस निकाल रहे लोगों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और समझाने की कोशिश की तो धार्मिक नारे लगाते हुए उन्मादियों द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई और पथराव कर गाड़ी को तोड़ दिया। इस दौरान प्रभारी इंस्पेक्टर की वर्दी के स्टार भी नोंच लिए गए।

उन्नाव में रविवार की देर रात इकट्ठा हुए लोगों ने कानपुर में हुई घटना के विरोध में आई लव मोहम्मद के नाम से जुलूस निकालना शुरू कर दिया। बिना परमिशन के निकाले जा रहे जुलूस की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जुलूस में शामिल हुए लोगों को रोकने का प्रयास किया तो नारेबाजी शुरू हो गई।

आगे आए कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने जब लोगों को समझाने का प्रयास किया तो लोग गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा सिर तन से जुड़ा सिर तन से जुड़ा, जैसे धार्मिक लगाने लगे और पुलिस के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी।


इसी दौरान हुए पथराव से बैक फुट पर आई पुलिस अपनी गाड़ी को मोड़कर वहां से भाग खड़ी हुई, लेकिन पीछा कर रही भीड ने गंगा घाट कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह की वर्दी के स्टार भी नोंच दिए, हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी उठाकर उसे भीड़ पर फटकारना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

बवाल की सूचना पर सदर कोतवाली, गंगा घाट तथा अचलगंज कोतवाली से भारी फोर्स मौके पर पहुंची, साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवानों को तैनात कर अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बावल में शामिल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top