बरेली बवाल- तौकीर का करीबी गिरफ्तार- होटल मैरिज लॉन भी सील

बरेली। आई लव मोहम्मद के मामले को लेकर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बरेली में हुए बवाल के साजिशकर्ताओं पर पुलिस का एक्शन जारी है। अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस ने इस बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना की पार्टी के अहम चेहरे को भी दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है। शहर में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को अब और आगे बढ़ा दिया गया है।
सोमवार को बरेली पुलिस की ओर से महानगर में हुए बवाल के मामले में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बरेली में हुए बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की पार्टी के अहम चेहरे नदीम को आज शाहजहांपुर के कटरा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

मौलाना तौकीर रजा को शरण देने वाले उसके दोस्त फहद के होटल स्काईलार्क को सील कर दिया गया है। उधर अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को शरण देने वाले आरिफ के लाॅन एवं फ्लोरा गार्डन को भी पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।
अब इन दोनों आरोपियों की संपत्ति पुलिस और प्रशासन द्वारा चिन्हित की जा रही है। शाहजहांपुर के कटरा से की गई नदीम की गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन जिले में मोबाइल इंटरनेट पर लगी पाबंदी को अब 30 सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।