बार एसोसिएशन की वार्निंग- वकीलों की ड्रेस में केवल वकील ही रहेंगे

बार एसोसिएशन की वार्निंग- वकीलों की ड्रेस में केवल वकील ही रहेंगे

देहरादून। बार एसोसिएशन की ओर से दी गई सख्त चेतावनी में कहा गया है कि वकीलों की ड्रेस में केवल वकील ही रहेंगे, दलाल मुंशी और इंटर्न नहीं। मुंशीयों को बार की ओर से दिया गया परिचय पत्र साथ रखना जरूरी होगा।

देहरादून बार एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए सख्त आदेशों में कहा गया है कि जिला न्यायालय परिसर या चेंबर ब्लॉक में सफेद शर्ट और काली पैंट या कोर्ट सिर्फ अधिवक्ता ही पहन सकते हैं। अगर कोई दलाल, मुंशी या वकालत का छात्र वकील की ड्रेस में नजर आया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून बार एसोसिएशन की ओर से अपने आदेशों को लेकर स्पष्ट किया गया है कि अनाधिकृत तौर पर वकालत का काम करने वालों के खिलाफ आने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

बार एसोसिएशन ने वकालत के छात्र यानी इंटर्न के लिए ड्रेस कोड और पहचान पत्र संबंधी निर्देश जारी करते हुए सभी अधिवक्ताओं से निवेदन किया है कि उनके यहां जो भी व्यक्ति मुंशी के तौर पर कार्यरत है, उनका परिचय पत्र वह बार एसोसिएशन देहरादून से जरूर जारी करवा लें।

Next Story
epmty
epmty
Top