बेंगलुरु भगदड़- बोला आयोग RCB, इवेंट कंपनी एवं क्रिकेट संघ जिम्मेदार

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ को लेकर गठित किये आयोग की रिपोर्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ इवेंट कंपनी एवं राज्य क्रिकेट संघ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ और उसमें हुई मौतों के मामले को लेकर कर्नाटक सरकार की ओर से गठित किए गए जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग की रिपोर्ट सामने आ गई है।

स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेडियम की डिजाइन ऐसी नहीं है कि वहां बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित तरीके से इकट्ठा किया जा सके, क्योंकि स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण, प्रवेश और निकासी की व्यवस्था के साथ पार्किंग तथा अन्य इमरजेंसी प्लान जैसी बुनियादी सुविधाओं की बेहद कमी है।
आयोग ने कहा है कि स्टेडियम में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक महिला वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती और सेमीफाइनल मैच होने थे, लेकिन अब यह मैच होंगे या नहीं यह सुनिश्चित नहीं है, क्योंकि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी राज्य स्तरीय t20 लीग महाराज ट्रॉफी को भी दर्शकों के बगैर करने का फैसला लिया है।