बल्लारी हिंसा मामला- भाजपा विधायक समेत 11 के खिलाफ मामला दर्ज

बेंगलुरु। बल्लारी में भगवान वाल्मीकि कार्यक्रम का बैनर लगाने को लेकर हुई हिंसा की घटना के मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक समेत 11 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। बैनर लगाने के मामले को लेकर हुई हिंसा की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और घायल हुए कई अन्य लोग अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।
शुक्रवार को कर्नाटक के बल्लारी में बृहस्पतिवार को हुई हिंसा के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक जनार्दन रेड्डी समेत 11 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। हिंसा की घटना के बाद बल्लारी में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
शुक्रवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से बताया गया है कि बल्लारी में भगवान वाल्मीकि कार्यक्रम का बैनर लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा के बाद अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती करते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं और सुनिश्चित किया गया है कि अब कोई भी अवांछित घटना नहीं हो सके।
उधर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति खुलेआम हथियार लहरा रहा है और वह हवाई फायरिंग कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक जनार्दन रेड्डी, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता श्री रामुलू, शेखर, अलिखन और सोमशेखर रेड्डी समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


