नगर निगम की टीम से बदसलूकी-गौरक्षक छुड़ाकर ले गए कुत्ते

मथुरा। नसबंदी के लिए एबीसी सेंटर ले जाए जा रहे आवारा कुत्तों को गौ रक्षक बताने वाले युवक छुड़ाकर ले गए। इस दौरान कुत्तों को ले जा रही नगर निगम की टीम के साथ भी जमकर बदसलूकी की गई। इस मामले में दो नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में पकड़े गए आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम की टीम नसबंदी के लिए एबीसी सेंटर लेकर जा रही थी। इस दौरान बीस से भी ज्यादा युवकों ने मौके पर पहुंचकर खडदू काटते हुए नगर निगम की टीम के साथ अभद्रता कर दी और खुद को गौ रक्षक बताते हुए टीम से बदसलूकी कर नसबंदी के लिए पकड़े गए कुत्तों को छुड़ा कर ले गए।
इस मामले में पकड़े गए कुत्तों को लेकर एबीसी सेंटर जा रही एनजीओ के प्रभारी ने दो नामजद के अलावा तकरीबन 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम का कहना है कि नसबंदी और एंटी रेबीज वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी है।