आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय का बाबू घूस लेते हुआ गिरफ्तार

आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय का बाबू घूस लेते हुआ गिरफ्तार

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय के बाबू को घूस लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया।

वह विभाग के ही एक वार्ड ब्वाय की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की बिल तैयार करने के लिए 18 हजार रुपये घूस ले रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने उसके खिलाफ पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिले के अहिरौली बजार थानान्तर्गत सिहुलिया निवासी ध्रुव नारायण ओझा हाटा तहसील के सकरौली स्थित आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में वार्ड ब्वाय हैं। उन्होंने पिछले दिनों चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया था। नियमानुसार भुगतान के लिए कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को बिल बनाकर प्रेषित करना होता है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी का कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश भारती बिल ही नहीं बना रहा था। वार्ड ब्वाय ओझा ने उससे संपर्क कर बिल बनाने को कहा तो उसने बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

ओझा के अनुसार उससे रुपये नहीं होने बात कही तो उसने बिल बनाने से इंकार कर दिया। इससे परेशान होकर ओझा ने एंटी करप्शन यूनिट गोरखपुर से संपर्क किया। अपनी पीड़ा बतायी तो ट्रैप टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनायी। तय योजना के अनुसार ओझा ने कनिष्ठ सहायक से संपर्क किया तो वह 18 हजार रुपये की रिश्वत लेकर बिल बनाने को तैयार हो गया। तय योजना के अनुसार मंगलवार को दोपहर में एंटी करप्शन गोरखपुर ट्रैप टीम पडरौना के छावनी स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के कार्यालय के बाहर पहुंच गयी। टीम का इशारा पाते ही ओझा 18 हजार रुपये लेकर कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पास पहुंचे। उसे 18 हजार रुपये दिए। रुपये लेकर वह गिन रहा था तभी ट्रैप टीम पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

रिश्वत लेने वाला कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश भारती पुत्र स्व वंशराज प्रसाद, ग्राम कस्तूरबा पोस्ट शंकर पटखौली तहसील कसया व थाना चौरा खास का निवासी है। एंटी करप्शन की टीम इसके बाद उसे लेकर पडरौना कोतवाली पहुंची और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में के कस दर्ज कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top