पदमश्री के घर पर चला बाबा का बुलडोजर- 5 JCB ने तोड़े 13 मकान व दुकान

पदमश्री के घर पर चला बाबा का बुलडोजर- 5 JCB ने तोड़े 13 मकान व दुकान

वाराणसी। तीन थानों की पुलिस को साथ लेकर शहर के कचहरी- पांडेपुर मार्ग पर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पदम श्री के घर पर बुलडोजर चलाने के अलावा पांच जेसीबी के माध्यम से 13 मकान एवं दुकान तोड़कर जमींदोज किए गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चलते बुलडोजरों की गड़गड़ाहट से शहर के अन्य अतिक्रमणकारियों के कान खड़े हो गए हैं।

रविवार को प्रशासन की ओर से तीन थानों की पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और दंगा नियंत्रण वाहन के साथ शहर में पुलिस लाइन से लेकर कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।


इस दौरान पदम श्री मोहम्मद शाहिद के घर को जेसीबी से ढहाया गया। प्रशासन की ओर से प्रातः तकरीबन 12:00 बजे जब अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई थी तो तकरीबन पांच जेसीबी मौके पर मौजूद थी।

अभियान के अंतर्गत सबसे पहले दायम खान मस्जिद की आड़ में किए गए अतिक्रमण को लपेटे में लेते हुए उसे बुलडोजर से गिरा दिया गया, यहां पर तकरीबन 2 घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान लगभग 13 मकान और दुकान तोड़कर अतिक्रमण को साफ किया गया।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर देखने को इकट्ठा हो गई थी, अभियान को अंजाम देने से पहले प्रशासन की ओर से संबंधित लोगों को नोटिस जारी करते हुए सड़क कचहरी चौड़ीकरण योजना की जानकारी दे दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top